"; var Fynoad = ynoad.replace(/(\r\n|\n|\r)/gm," "); if ( Fynoad === "no" ) { $('body').addClass('ynoad'); } }); //]]>

Connect With Us

5/recentposts

पहली बार दीघा ब्रिज पर दौड़ी मालगाड़ी, जल्द चलेगी पैसेंजर ट्रेन


पटना/छपरा.शनिवार को दीघा ब्रिज पर पहली बार मालगाड़ी दौड़ी। यह दानापुर से चलकर छपरा तक गई। अब पैसेंजर ट्रेन चलाने की तैयारी है। मुख्य संरक्षा आयुक्त पीके आचार्या ने कुछ शर्तों के साथ दीघा पुल पर ट्रेनों के परिचालन की स्वीकृति दी है।

शर्तों के अनुसार 4.56 किमी लंबे दीघा पुल पर अभी अधिकतम 60 किमी प्रतिघंटा और एप्रोच लाइन पर अधिकतम 50 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से ट्रेनें चलेंगी। बाद में एप्रोच लाइन पर रफ्तार बढ़ेगी और इसे 100 किलोमीटर प्रतिघंटा तक ले जाया जाएगा।

120 किमी कम हो गई दानापुर- छपरा की दूरी

अभी मालगाड़ी को दानापुर से छपरा जाने के लिए बरौनी रूट से जाना पड़ता है। पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ अरविंद कुमार रजक का कहना है कि इस रूट से करीब 200 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती थी। अब यह 80 किमी ही रह गई है।
दीघा ब्रिज पर मालगाड़ी का आगमन।
पहली बार दीघा ब्रिज पर दौड़ी मालगाड़ी, जल्द चलेगी पैसेंजर ट्रेन पहली बार दीघा ब्रिज पर दौड़ी मालगाड़ी, जल्द चलेगी पैसेंजर ट्रेन Reviewed by Unknown on 18:18:00 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.