मुंबई का डॉन कौन....भीखू म्हात्रे। ये डायलॉग सुनते ही जेहन में
सबसे पहले मनोज वाजपेयी का नाम आता है, जिन्होंने
रामगोपाल वर्मा की सुपर-डुपर हिट फिल्म को जीवंत कर
दिया। वैसे तो इस मूवी के सारे किरदार दमदार थे लेकिन ‘सत्या’
में मनोज वायपेयी के किरदार भीखू म्हात्रे की बात ही कुछ और
थी। सिनेमाई युग में प्रयोगधर्मी अभिनेता के तौर पर पहचान बनाने
वाले मनोज वाजपेयी का जन्म 23 अप्रैल 1969 को बिहार के
पश्चिम चंपारण के बेलवा गांव में हुआ था। उनकी प्रारंभिक
शिक्षा के. आर. हाईस्कूल बेतिया में हुई। मनोज वाजपेयी की माने तो बचपन में अमिताभ बच्चन की
फिल्म ‘जंजीर’ देखने के बाद वे उनके दीवाने हो गये और हरवक्त
उनके दिमाग़ में ‘बिग बी’ की अदाकारी ही घूमने लगी। एक्टिंग का कीड़ा काटने के बाद उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी करने
के इरादे से दिल्ली का रूख किया, जहां वे रामजस कॉलेज में
पढ़ाई के साथ-साथ सपनों को उड़ान देने के लिए नुक्कड़-नाटक
भी करने लगे। इस दौरान मनोज वाजपेयी ने राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय में
प्रवेश करने की तीन बार कोशिश की लेकिन असफल होने के
बाद जॉन बैरी के साथ रंगमंच करने लगे। मनोज वाजपेयी ने अपना करियर दूरदर्शन पर आने वाले सीरियल
‘स्वाभिमान’ से शुरू किया। इसी धारावाहिक से आशुतोष
राणा और रोहित रॉय को भी पहचान मिली बैंडिट क्वीन के कास्टिंग के दौरान मशहूर निर्देशक तिग्मांशु
धूलिया ने मनोज वाजपेयी को शेखर कपूर से मिलवाया। इस
फिल्म में उन्होंने डाकू मान सिंह का किरदार निभाया। फिर
‘द्रोहकाल’ और ‘दस्तक’ में भी मनोज ने छोटी भूमिका
निभायी। साल 1997 में वे ‘तमन्ना’ और ‘दौड़’ में भी दिखाई दिए। फिर
1998 में रामगोपाल वर्मा निर्देशित फिल्म ‘सत्या’ में भीखू
म्हात्रे का किरदार निभाने के बाद पीछे मुड़कर नहीं देखे। सत्या
में जबरदस्त एक्टिंग के बाद सर्वश्रेष्ठ सह-अभिनेता का राष्ट्रीय
पुरस्कार भी जीता।
बिहार के एक और लाल प्रकाश झा की फिल्मों में भी मनोज
वाजपेयी ने काम कर अभिनय की एक नयी परिभाषा ही गढ़
दी। ‘राजनीति’ में उनके द्वारा निभाए गये वीरेन्द्र प्रताप उर्फ
वीरू भैया के किरदार ने दर्शकों को दीवाना साल 2012 में ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर-1’ में सरदार ख़ान के किरदार
को फिल्म समीक्षकों की वाहवाही मिली और मूवी सुपरहिट
रही। इसके बाद उन्होंने बोनी कपूर की फिल्म ‘तेवर’ में निगेटिव
किरदार कर अलग छाप छोड़ी। मनोज वाजपेयी की पत्नी का नाम शबाना रज़ा हैं, जिन्हें
सिनेमाप्रेमी नेहा के नाम से जानते हैं। नेहा ने ‘क़रीब’, ‘होगी
प्यार की जीत’, ‘फिजां’, ‘कोई मेरे दिल में है’ और ‘एहसास’ जैसी
फिल्में की हैं। मनोज वाजपेयी और नेहा की एक बेटी भी है,
बॉलीवुड में बिहार : जब 'भीखू म्हात्रे' ने मचाया तहलका...
Reviewed by Unknown
on
16:28:00
Rating:

No comments: