नई दिल्ली/पटना. विधानसभा चुनाव के दौरान राजद
सुप्रीमो लालू प्रसाद ने घोषणा की थी- पीएम नरेंद्र मोदी
के क्षेत्र वाराणसी में गंगा की सफाई देखने लालटेन लेकर
जाएंगे। वे नहीं गए। लेकिन, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के
वाराणसी जाने की योजना बन रही है। हो सकता है कि
खरमास के बाद वे जाएं।
शुक्रवार को वाराणसी में हुई पटेल निर्माण सेना की बैठक में
नीतीश के अभिनंदन का फैसला किया गया। जदयू के सांसद
केसी त्यागी ने कहा कि खरमास के बाद अभिनंदन समारोह
का आयोजन होगा।
अध्यक्षता पटेल सेना के अध्यक्ष आरएस पटेल ने की। वक्ताओं ने
कहा कि आजादी के समय सरदार बल्लभ भाई पटेल के
प्रधानमंत्री बनने का संयोग बना था। मगर, पंडित जवाहर
लाल नेहरू के चलते वे नहीं बन पाए। अब इस मौके को जाने नहीं
देंगे- इशारा नीतीश कुमार की ओर था। ऐसी चूक नहीं होनी
चाहिए। केसी त्यागी ने कहा कि हार्दिक पटेल को
राजद्रोह के तहत गिरफ्तार करना गैर-जरूरी है। हम इस मामले
को सड़क से लेकर संसद तक उठाएंगे।
यह गुजरात के विकास मॉडल की पोल खोलने वाली बात है
कि कभी सबसे संपन्न रहे वहां के पाटीदार समाज के लोग
रोजी-रोटी के लिए आंदोलन कर रहे हैं। पाटीदारों पर दमन
किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बिहार की जीत के बाद
नीतीश भाजपा विरोधी मुहिम के अगुआ के रूप में उभरे हैं।
भाजपा को परास्त करने के लिए देश में जहां कहीं जरूरत होगी,
वे वहां जाएंगे। बिहार की जनता ने बता दिया कि भाजपा
अपराजेय नहीं है।
वाराणसी में पटेल सेना ने कहा- अबकी नहीं चूकेंगे, नितीश को ही PM बनाएंगे
Reviewed by Unknown
on
20:43:00
Rating:
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments: