दो महीने पहले मैं इधर से गुजरा था तो उस वक़्त तेज़ी से इस पर काम चल रहा था, अफ़सोस मैं तस्वीर नही ले पाया | इसके बनाने की डेडलाइन तीन साल है| इस एक्सप्रेसवे के बन जाने से पटना से कोलकाता या दिल्ली जाना काफ़ी आसान हो जाएगा (हालाँकि अभी भी जा सकते हैं पर मैं सड़क मार्ग की बात कर रहा हु , आपको शायद याद होगा की आडवाणी जी की बस आरा कोईल्वर पुल पर अटक गयी थी और बस के उपर का हिस्सा उखड़ गया था ) |
उत्तर बिहार मे तो फोर लेन सड़को की स्थिति मे सुधार आया है लेकिन दक्षिण बिहार की सड़के अभी भी दो लेन वाली ही है (पटना बख़्तियारपुर एक अपवाद है)|
बिहटा सरमेरा फॉर लेन पे भी काम पिछ्ले एक वर्ष से हो रहा है और मैने जो गति देखी है उसके हिसाब से मुझे लगता है के दो से तीन वर्ष मे वो लगभग बन ही जाएगा|
Satellite Image of project |
पटना धोबी एक्सप्रेसवे की मौजूद स्तिथि।
Reviewed by Unknown
on
22:11:00
Rating:
No comments: