विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 11
जून को सीएम पुल का उद्घाटन कर सकते हैं। चूंकि पुल को
पूरा करने का समय मई तक है और काम भी लगभग पूरा है।
केवल घेराबंदी का काम रह गया है। चूंकि 11 जून को पुल
निर्माण निगम अपना स्थापना दिवस मनाती है तो
उस दिन इस पुल का उद्घाटन किया जा सकता है। इस
पुल का शिलान्यास सह कार्य प्रारंभ भी सीएम
नीतीश कुमार ने 16 नवंबर 2013 को किया था। और
जनता से वादा किया था की समय पर यह पुल पूरा
होगा।
एक लाख लोगों को सीधे मिलेगा लाभ: पुल के शुरू होने
के साथ हीं खगड़िया के चार पंचायत और सहरसा जिले
के तीन पंचायतों को इसका सीधे लाभ मिलेगा।
बागमती नदी और कमला नदी के बीच खगड़िया के चार
पंचायत हैं। वहीं कमला और कोसी के बीच सहरसा के
तीन पंचायत है। इन सातों पंचायतों का बाजार
खगड़िया है। वहीं इन क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं
के बराबर है उसे भी इस पुल के माध्यम से दूर किया
जाएगा।
अपराध पर लगेगी लगाम: कोसी और बागमती के इस पूरे
क्षेत्र में कभी नक्सली और अपराधियों का बोलबाला
था। वहां जाने का एकमात्र साधन नाव हीं था। अब पुल
बनने से वहां पुलिस आसानी से पहुंच सकेगी और अपराध
और नक्सली गतिविधियों पर लगाम लगाया जा
सकेगा।

No comments: