"; var Fynoad = ynoad.replace(/(\r\n|\n|\r)/gm," "); if ( Fynoad === "no" ) { $('body').addClass('ynoad'); } }); //]]>

Connect With Us

5/recentposts

24 अप्रैल से ही शुरू होंगे पंचायत चुनाव, हर चौथे दिन वोटिंग

पटना. सूबे में पंचायत चुनाव के लिए मतदान की सभी तारीखें
आ गईं हैं। 10 चरणों का मतदान 24 अप्रैल से शुरू होगा। यह 30
मई तक चलेगा। यानी हर चौथे दिन वोट गिरेंगे। ‘दैनिक भास्कर’
ने शुक्रवार के अंक में यह खबर छापी थी।
राज्य निर्वाचन आयोग ने सरकार को मतदान की जो
तारीखें भेजी हैं, उसके अनुसार 24 अप्रैल, 28 अप्रैल तथा 2, 6,
10, 14, 18, 22, 26 एवं 30 मई को वोट गिरेंगे। इन तारीखों पर
सरकार की सहमति की औपचारिकता ही बची है। कुल
258772 पदों के लिए वोट गिरने हैं। पंचायतों के आरक्षण का
क्रम बदलने की प्रक्रिया जारी है।
किस पंचायत में किस वर्ग का आरक्षण होगा, अगले महीने तक
यह तय हो जाएगा। चुनाव में खर्च की सीमा बढ़ाने का
प्रस्ताव सरकार के पास भेजा गया है। मंजूरी के बाद जिला
परिषद का चुनाव लड़ने वाले 1.40 लाख रुपए, मुखिया/सरपंच
70000 रुपए, पंचायत समिति सदस्य 56000 रुपए तथा वार्ड
सदस्य/पंच 28000 रुपए खर्च कर सकते हैं।

24 अप्रैल से ही शुरू होंगे पंचायत चुनाव, हर चौथे दिन वोटिंग 24 अप्रैल से ही शुरू होंगे पंचायत चुनाव,
हर चौथे दिन वोटिंग Reviewed by Unknown on 19:03:00 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.