"; var Fynoad = ynoad.replace(/(\r\n|\n|\r)/gm," "); if ( Fynoad === "no" ) { $('body').addClass('ynoad'); } }); //]]>

Connect With Us

5/recentposts

बिहार पंचायत चुनाव : पांचवे चरण के मतदान में भी जमकर पड़े वोट


सूबे में पंचायत चुनाव के पांचवें चरण में छिटपुट घटनाओं के साथ
मतदान डाले गए। आज सूबे के 38 जिलों के कुल 59 प्रखंडों में वोट
डाले गए।राज्य निर्वाचन आयोग ने इससे पूर्व सोमवार को मतदान की
तैयारियों की समीक्षा की। आयोग के सचिव दुर्गेश नंदन ने
बताया कि पांचवें चरण में सभी 38 जिलों के 935 पंचायतों में
कुल 65.18 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
पांचवे चरण में कुल 34.66 लाख पुरुष और 30.51 लाख महिला और
193 थर्ड जेंडर मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोेग किया।
इससे पूर्व सोमवार को प्रत्याशियों ने घर-घर दस्तक देकर समर्थन
की अपील की थी।मतदान के लिए मतदाता मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे से ही
कतार में लगे रहे।
बिहार पंचायत चुनाव : पांचवे चरण के मतदान में भी जमकर पड़े वोट बिहार पंचायत चुनाव : पांचवे चरण के मतदान में भी जमकर पड़े वोट Reviewed by Unknown on 13:52:00 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.