"; var Fynoad = ynoad.replace(/(\r\n|\n|\r)/gm," "); if ( Fynoad === "no" ) { $('body').addClass('ynoad'); } }); //]]>

Connect With Us

5/recentposts

बॉलीवुड में बिहार - हंसमुख नेहा शर्मा की चुलबुली अदाए


चुलबुली, हंसमुख, स्लिमट्रिम नेहा शर्मा। 21 नवंबर 1987 को
बिहार के भागलपुर में पैदा हुई नेहा शर्मा बॉलीवुड में बिहार
का पताका फहराने वालों की लंबी फेहरिस्त में एक और कड़ी
हैं। क्या सुपर कूल हैं हम’ में सिमरन का किरदार निभाने वाली नेहा
की लोकप्रियता का अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि साल
2010 में तेजी से उभरने वाले लोगों की सूची में पांचवें पायदान
पर थीं।
सेक्सी काया और नृत्य-कला में माहिर नेहा बचपन में अस्थमा से
पीड़ित थीं। उनके पिता अजीत शर्मा के मुताबिक हैदराबाद के
एक परिवार की वजह से वे अस्थमा से निजात पा सकीं।
भागलपुर के माउंट कार्मल में शुरुआती पढ़ाई-लिखाई के बाद
नेहा शर्मा ने निफ्ट से फैशन डिजाइनिंग का कोर्स किया और
फिर मॉडलिंग की दुनिया में एंट्री मारी। राजनीतिक पृष्ठभूमि से संबंध रखने वाली नेहा ने कुछ साल तक
फैशन डिजाइनर के रूप में काम किया और फिर साल 2007 में तेलुगू
फिल्म ‘चिरूथा’ से अपने करियर की शुरुआत की। पुरी जगन्नाथ
की फिल्म ‘चिरूथा’ में चिरंजीवी के बेटे रामचरण तेज़ के साथ
टॉलीवुड में छा गयीं। साल 2009 में एकबार फिर उन्होंने टॉलीवुड को अपना
दीवाना बना दिया, जब ‘कुराडू’ में वरूण संदेश के साथ हेमा के
किरदार में प्रभावित किया।
विवेक ओबेराय के साथ आयी फिल्म ‘जयंताभाई की लव
स्टोरी’ में वे एक बार फिर सिमरन के किरदार में दिखीं लेकिन
फिल्म कोई खास कमाल नहीं दिखा सकी।
साल 2013 में आयी एक्शन-कॉमेडी फिल्म ‘यमला-पगला-
दीवाना-2’ में वे धरम-गरम के साथ दिखीं। धर्मेन्द्र, सनी देओल
और बॉबी देओल की तिगड़ी वाली इस फिल्म में उन्होंने सुमन
खन्ना का किरदार निभाया। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर
औसत चली। बिहारी बाला नेहा शर्मा के अभिनेता जैकी भगनानी के साथ
इश्क के चर्चे खूब उड़े। वे साल 2014 में रिलीज हुई फिल्म
‘यंगिस्तान’ में जैकी भगनानी की हीरोइन थीं।



बॉलीवुड में बिहार - हंसमुख नेहा शर्मा की चुलबुली अदाए  बॉलीवुड में बिहार - हंसमुख नेहा शर्मा की चुलबुली अदाए Reviewed by Unknown on 05:33:00 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.