बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के पटना नगर शाखा के
तत्वावधान में रविवार को न्यू पटना क्लब में आयोजित 'पधारो
म्हारे देस' समारोह में राजधानी के कोने-कोने से आए
मारवाड़ी समुदाय के लोगों ने भाग लिया।
समारोह का उद्घाटन बिहार विधान सभा के अध्यक्ष विजय
कुमार चौधरी ने किया। बाद शुरू हुआ सांस्कृतिक इसके
कार्यक्रमों का धमाल। समारोह में राजस्थानी कलाकारों ने
अपने लोक कलाओं से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
राजस्थान से आए कलाकारों ने अपनी अदाओं से सभी को
प्रभावित किया। समारोह में राजस्थानी संगीत के साथ-साथ
कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किए गए नृत्य पर लोग झूमते रहे।
समारोह में आए अतिथियों का स्वागत संगठन के अध्यक्ष
अंजनी कुमार सुरेका ने किया। उन्होंने कहा कि पधारो म्हारे
देस के माध्यम से मारवाड़ी समाज एकजुट होता है।
इस समारोह में मारवाड़ी समाज के साथ-साथ राजधानी के
अन्य समाज के भी स्थानीय लोग काफी संख्या में उपस्थित थे।
सबने कार्यक्रम का जमकर लुत्फ उठाया।
देखे तस्वीर, कैसे बही पटना में राजस्थानी बयार
Reviewed by Unknown
on
20:47:00
Rating:

No comments: