हाजीपुर नगर थाना क्षेत्र के बगमली मोहल्ले में हाईकोर्ट के
आदेश पर मंदिर तोड़ने गई पुलिस पर आक्रोशित लोगों ने
मंगलवार की रात जमकर पथराव किया। ग्रामीणों ने एएसपी की गाड़ी और एक ट्रैक्टर को जला डाला
तथा छपरा टाउन थाना के सब इंस्पेक्टर संजय सिंह की सर्विस
रिवाल्वर भी छीन ली। घटना में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए।
घटना-स्थल पर कई जिलों की पुलिस कैंप कर रही है।
मंदिर को बचाने को ले स्थानीय लोगों ने आज सुबह से
हाजीपुर-लालगंज सड़क जाम कर यातायात बाधित कर दिया
है। आक्रोशित लोग अभी भी मंदिर के पास ही डटे हुए हैं।
दरअसल पटना हाईकोर्ट ने बगमली के बासुदेव मंदिर को तोड़ने
का आदेश दिया था। आदेश का अनुपालन नहीं होने को लेकर
अवमानना वाद की सुनवाई करते हुए कोर्ट ने डीएम रचना
पाटिल और हाजीपुर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी
को तलब कर जमकर फटकार लगाई थी। इसके साथ कोर्ट ने आदेश के अनुपालन का निर्देश दिया था।
इसका संज्ञान लेते हुए पांच दिनों पहले भी काफी संख्या में
पुलिस बल को भेजकर मंदिर तोड़ने की कोशिश की गई थी, पर
सफलता नहीं मिल पाई थी। उस समय काफी संख्या में जुटे
ग्रामीणों ने पुलिस को वापस भेजने पर मजबूर कर दिया था।
25 जनवरी को दुबारा मामले की सुनवाई करते हुए वैशाली की
डीएम रचना पाटिल और नगर परिषद् के कार्यपालक
पदाधिकारी को जमकर फटकार लगाते हुए कोर्ट ने बिहार के
मुख्य सचिव, गृह सचिव और नगर विकास के प्रधान सचिव को 27
जनवरी को कोर्ट में तलब करने की तिथि निर्धारित की है।
आक्रोशित लोगों ने मंदिर के पास हाजीपुर-लालगंज सड़क को
जाम कर दिया है। इससे आवागमन बाधित हो गया है। घटनास्थल
पर कई जिलों की पुलिस कैंप कर रही है। तिरहुत के IG, DIG समेत
कई वरीय पुलिस पदाधिकारी भी हाजीपुर में कैंप कर रहे है।
हाजीपुर में मंदिर को बचाने के लिए पुलिस से भिड़े ग्रामीण
Reviewed by Unknown
on
05:13:00
Rating:
No comments: