"; var Fynoad = ynoad.replace(/(\r\n|\n|\r)/gm," "); if ( Fynoad === "no" ) { $('body').addClass('ynoad'); } }); //]]>

Connect With Us

5/recentposts

मार्क जुगेरबर्ग के साथ फोबेर्स की लिस्ट में आया पटना का शरद

बिहार के युवा हर जगह अपनी प्रतिभा दिखा रहे हैं और बिहार का नाम देश के साथ- साथ विदेश में भी रौशन कर रहे हैं. एक बार फिर बिहार के मिट्टी में जन्मे युवा ने फोर्ब्स जैसी विश्वप्रतिष्ठितपत्रिका में अपनी जगह बनाई हैं.फोर्ब्स ने 30 साल से कम उम्र के प्रभावशाली युवाओं में बिहार के शरद सागर को शामिल किया हैं. गर्व की बात यह है कि इस लिस्ट में सागर के साथ मार्क जुकरबर्ग, मलाला यूसफजई, केविन सीस्ट्रोम जैसे लोग भी शामिल हैं.ज्ञात हो कि शरद ने 24 साल की ही उम्र में अमेरिका के बोस्टन में अपनी कंपनी बनायीं है. उनकी कंपनी ‘डेक्सटैरिटी ग्लोबल’ दक्षिण एशिया के अंडरग्रेजुएट और हाई स्कूल में पढनेवाले बच्चों को दुनिया में बेहतर अवसर उपलब्ध कराने की दिशा में काम करती है.

मार्क जुगेरबर्ग के साथ फोबेर्स की लिस्ट में आया पटना का शरद मार्क जुगेरबर्ग के साथ फोबेर्स की लिस्ट में आया पटना का शरद Reviewed by Unknown on 00:08:00 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.