"; var Fynoad = ynoad.replace(/(\r\n|\n|\r)/gm," "); if ( Fynoad === "no" ) { $('body').addClass('ynoad'); } }); //]]>

बड़ी संख्या में पितरों का तर्पण करने गया जी पहुंचे श्रद्धालु

मोक्षधाम गया जी में पिंडदान करने का धार्मिक महत्व है।
कहते हैं यहां पिंडदान करने से पितरों को मोक्ष की प्राप्ति
होती है। पिडदान के दूसरे दिन शनिवार को प्रेतशिला में
पिडदान औऱ पहाडी के तलहटी के रामकुंड में तर्पण करने का
विधान है। गया में सुबह से हो रही हल्की बारिश के बावजूद
हजारों की संख्या में लोगों ने पिंडदान किया।
दूसरे दिन भी श्रद्धालुओं का बड़ा जत्था गया पहुंचा। यहां देश-
विदेश से लोगों के आने का सिलसिला जारी है। पिंडदान के
दूसरे दिन लोगों ने प्रेतशिला पिंड वेदी के नीचे पिंडदान किया
और पितरों के मोक्ष की कामना की।

गया की पावन धरती आजकल पितृ पक्ष मेले की वजह से गुलजार
है। यहां प्रेतशिला की पिंडंबेदी है जिसके नीचे रामकुंड है।
लोगों ने यहां तर्पण किया।
जिला प्रशासन की ओर से इस बार श्रद्धालुओं के लिए विशेष
व्यवस्थी की गई है। सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात किए गए हैं।
लोगों की सुविधाओं का खासा ख्याल रखा जा रहा है।
जिलाधिकारी कुमार रवि ने खुद शनिवार को पिंडवेदियों का
निरीक्षण किया।
 यहां आकर सभी अपने पूर्वजों को याद करते हैं और अपने धर्म का
निर्वहण करते हुए उन्हें तर्पण कर उनकी आत्मा की शांति की
कामना करते हैं। इस बार भी काफी संख्या मे लोग तर्पण करने आ
रहे हैं।
बड़ी संख्या में पितरों का तर्पण करने गया जी पहुंचे श्रद्धालु बड़ी संख्या में पितरों का तर्पण करने गया जी पहुंचे श्रद्धालु Reviewed by Unknown on 18:59:00 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.