पटना. आईआईएम सहित देश के टॉप मैनेजमेंट कॉलेजों में
दाखिले के लिए हुए कॉमन एप्टीट्यूट टेस्ट (कैट) का रिजल्ट
शुक्रवार को जारी हो गया। एक बार फिर इंजीनियरिंग के
स्टूडेंट्स का दबदबा रहा है। पटना के छात्रों ने भी इसमें 99
पर्सेंटाइल से अधिक स्कोर किया है।
आईटी बीएचयू से बीटेक कर रहे और शहर में आईएमएस कोचिंग से
छात्र अभिषेक प्रताप ने 99.76 पर्सेंटाइल स्कोर किया है।
इसी संस्थान के छात्र अनुराग कुमार ने 99.48 पर्सेंटाइल स्कोर
पाया है। आईआईटी पटना के मैकेनिकल विभाग के छात्र
देवांशु गनात्रा 99.4 पर्सेंटाइल स्कोर पाने में सफल रहे।
राजधानी के बेहतर स्कोर करने वालों का बैकग्राउंड बीटेक है।
आईएमएस व एनआईटी पटना के छात्र प्रबीर कुमार ने 99.34
पर्सेंटाइल, बीआईटी पटना के सिद्धांत ऋत्विक ने 99.3
पर्सेंटाइल स्कोर किया है। उधर, आईआईटी मैकेनिकल विभाग
के जय गणेश भारद्वाज ने 98.9 और शिवेंदू शेखर ने 98.6
पर्सेंटाइल स्कोर किया है।
इनके अलावा आईआईटी पटना से हर्षा काज़ा ने 95 पर्सेंटाइल,
एन राजशेखर ने 92 पर्सेंटाइल और प्रनीत चक्रबर्ती ने 91
पर्सेंटाइल स्कोर प्राप्त किया है। इंजीनियरिंग बैकग्राउंड से
आने वाले इन सभी स्टूडेंट्स ने माना कि इंजीनियरिंग छात्रों
के लिए आईआईएम क्रैक करना अन्य छात्रों के मुकाबले थोड़ा
सहज है। दृढ़ इच्छाशक्ति से समर्पित होकर तैयारी की जाए
तो कुछ भी संभव है।
कैट नतीजों में पटना के छात्रों ने मारी
बाजी, कई के स्कोर 99 पार
Reviewed by Unknown
on
18:59:00
Rating:
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments: