बिहार में बढ़ते अपराध, टैक्स में वृद्धि जैसी
कई माँगो को लेकर जन अधिकार पार्टी(जाप) ने आज बिहार
बंद और चक्का जाम कर दिया है। पार्टी के कार्यकर्ता आज
सुबह से ही सड़कों पर उतर आए हैं।राजधानी पटना के दीदारगंज
में पार्टी समर्थकों ने मुख्य सड़क को जाम कर दिया है और
आगजनी की है। पटना में अबतक बंद का मिला-जुला असर दिख
रहा है
।
जनअधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सुबह दरभंगा रेलवे स्टेशन
पर दरभंगा-दिल्ली संपर्क क्रांति एक्सप्रेस को रोक दिया और
राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारे लगाए। बिहार बंद को
लेकर आरा जिले में बाजार की दुकानें बंद है। यहां भी पार्टी के
कार्यकर्ता आज सुबह से ही सड़कों पर उतर आए हैं और राज्य
सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं।
कई माँगो को लेकर जन अधिकार पार्टी(जाप) ने आज बिहार
बंद और चक्का जाम कर दिया है। पार्टी के कार्यकर्ता आज
सुबह से ही सड़कों पर उतर आए हैं।राजधानी पटना के दीदारगंज
में पार्टी समर्थकों ने मुख्य सड़क को जाम कर दिया है और
आगजनी की है। पटना में अबतक बंद का मिला-जुला असर दिख
रहा है
।
जनअधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सुबह दरभंगा रेलवे स्टेशन
पर दरभंगा-दिल्ली संपर्क क्रांति एक्सप्रेस को रोक दिया और
राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारे लगाए। बिहार बंद को
लेकर आरा जिले में बाजार की दुकानें बंद है। यहां भी पार्टी के
कार्यकर्ता आज सुबह से ही सड़कों पर उतर आए हैं और राज्य
सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं।
अररिया में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने रानीगंज में दुकानें बंद
करा दी हैं और मुख्य सड़क को जाम कर दिया है जिससे
यातायात ठप हो गया है। हाजीपुर में कार्यकर्ताओं ने गांधी
सेतु को किया जाम कर दिया है जिससे गांधी सेतु पर आवागमन
कुछ देर के लिए बाधित हो गया था। कार्यकर्ताओं ने टॉल
प्लाजा के पास आगजनी की और सेतु पर आने-जाने वाली
गाड़ियों को रोक दिया।
कुछ देर के बाद गांधी सेतु जाम कर रहे कार्यकर्ताओं और गांधी
सेतु पर जा रहे लोगों में जमकर नोकझोंक हुई । लोगों ने
कार्यकर्ताओं को खदेड़ दिया और थोड़ी देर बाद ही
कार्यकर्ता भाग खड़े हुए और गांधी सेतु पर लगा जाम हटा
दिया गया और परिचालन सामान्य हो गया है।
जनाधिकार पार्टी के बिहार बंद का लखीसराय में सुबह से
कोई असर नहीं है क्योंकि यहां संगठन में कोई धार नहीं है।
हालांकि कुछ कार्यकर्ता सड़क पर निकले हैं। यहां के बाजार
खुले हैं और सड़कों पर वाहनों का परिचालन भी सुचारू है।
वहीं खगड़िया में जाप कार्यकर्ताओं ने खगड़िया स्टेशन पर
महानंदा एक्सप्रेस, डाउन को कुछ देर रोके रखा और सरकार
विरोधी नारे लगाए। पार्टी के कार्यकर्ताओं और युवा शक्ति
के नेताओं ने बाजार बंद करवा दिया है। एनएच- 31 को जाम कर
दिया है और जगह-जगह टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
प्रदर्शन का नेतृत्व जाप नेता सह नगर परिषद के सभापति मनोहर
कुमार यादव कर रहे हैं।
जनअधिकार पार्टी का बिहार बंद, सड़क जामकर ट्रेनों को रोका, की आगजनी
Reviewed by Unknown
on
21:54:00
Rating:
No comments: