कला, संस्कृति एवं युवा विभाग द्वारा आयोजित पटना फिल्म
फेस्टिवल 2016 का आयोजन 19 से 25 फरवरी तक किया गया।
इसकी शुरुआत गांधी मैदान के पास श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में
किया गया। इसका आयोजन अब हर साल किया जाएगा।पटना फिल्म फेस्टिवल-2016 का उद्घाटन बिहार के डिप्टी
सीएम तेजस्वी यादव, कलाकार शेखर सुमन और दिव्या दत्ता ने
किया। इस दौरान मोना और एल्फिंसटन सिनेमा हॉल में
रोजाना 25 फिल्मों की स्क्रीनिंग हुई।
इस फिल्म का लोगो गंगा नदी में पायी जाने वाली डॉल्फिन
मछली की एक प्रजाति पर रखा गया है ताकि लोगों को इस
विलुप्त होते प्राणी के संरक्षण हेतु जागरूक किया जा सके।पटना फिल्म फेस्टिवल के पहले दिन नितिन कक्कड़ द्वारा
निर्देशित फिल्म ‘राम सिंह चार्ली’ दिखायी गयी। ये फिल्म
अबतक रिलीज नहीं हुई है। इस फिल्म में अभिनेत्री दिव्या दत्ता
ने अहम किरदार निभाया है।बॉलीवुड के मशहूर निर्माता-निर्देशक इम्तियाज अली पटना
फिल्म फेस्टिवल के मुख्य आकर्षण के केन्द्र रहे। उन्होंने फिल्म
निर्माण की बारिकियों को दर्शकों के साथ साझा किया।पटना फिल्म फेस्टिवल के दौरान हिन्दी के साथ-साथ
बंगाली, मलयालम, भोजपुरी और इंग्लिश मूवी भी दिखायी
गयी। सभी फिल्में लगभग दो बार दिखायी गयीं।
‘सिनेमावाला’, ‘नाटोकोर मोटो’ और ‘काबुलीवाला’ जैसी
मशहूर बांग्ला फिल्मों का प्रदर्शन किया गया। वहीं, हिन्दी
में ‘देवदास’, ‘सीक एंड हाइड’, ‘जल’, ‘दो बीघा जमीन’, ‘पान
सिंह तोमर’ और ‘मसान’ जैसी बहुचर्चित फिल्मों का प्रदर्शन
किया गया।
पटना फिल्म महोत्सव 2016 धूमधाम से संपन्न
Reviewed by Unknown
on
21:30:00
Rating:
No comments: