जेएनयू प्रकरण पर छात्र संगठन के नेता कन्हैया कुमार की रिहाई
की मांग को लेकर आज सुबह से छात्र संगठन सड़क पर उतर आए हैं।
राजधानी पटना में एआइएसएफ छात्र संगठन के छात्रों ने
राजेंद्रनगर स्टेशन पर राजेंद्रनगर- इंदौर एक्सप्रेस को रोक दिया
है और केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं।
खगड़िया में भी छात्र राजद और छात्र कांग्रेस संगठन के छात्रों
ने जानकी एक्सप्रेस ट्रेन को आधे घंटे तक रोके रखा था और
कन्हैया की रिहाई की मांग कर रहे थे।
आज सुबह वामपंथी छात्र संगठन के सदस्यों ने दरभंगा स्टेशन पर
बीस मिनट तक बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस को रोक दिया
और कन्हैया की रिहाई की मांग कर रहे थे।
रेल ट्रैक को जाम कर प्रदर्शन कर रहे छात्रों को रेल पुलिस ने
समझा-बुझाकर शांत कराया। बीस मिनट तक ट्रेनें स्टेशन पर रुकी
रहीं औररेल परिचालन बाधित रहा।
कन्हैया के समर्थन में विरोध प्रदर्शन करते छात्र |
प्रदर्शन का एलान किया है। कई छात्र संगठनों ने आज एकजुट
होकर रेल चक्का जाम करने का भी एलान किया है।
वहीं छात्रों ने मधुबनी रेलवे स्टेशन पर भी छात्रों ने जयनगर-
समस्तीपुर पैसेंजर ट्रेन 8:32 से 9:30 तक रोके रखा और कन्हैया की
रिहाई की मांग करते हुए प्रदर्शन कर रहे थे जिससे रेल परिचालन
अवरुद्ध हो गया। बाद में रेल पुलिस और प्रशासन की कार्रवाई
के बाद छात्रों को रेल ट्रैक से हटाया गया, रेल परिचालन अब
सामान्य हो गया है।
बिहार में कन्हैया की रिहाई की मांग, छात्र संगठनों का रेल चक्का जाम
Reviewed by Unknown
on
21:42:00
Rating:
No comments: