"; var Fynoad = ynoad.replace(/(\r\n|\n|\r)/gm," "); if ( Fynoad === "no" ) { $('body').addClass('ynoad'); } }); //]]>

Connect With Us

5/recentposts

बुधवार से राजधानी के लोगों को तीन नई सुविधाएं मिलेंगी।


पटना. बुधवार से राजधानी के लोगों को तीन नई सुविधाएं
मिलेंगी। बुद्ध स्मृति पार्क स्थित मल्टीलेवल पार्किंग की
शुरुआत होगी। साथ ही पटना समेत 11 निगमों में ई
म्यूनिसिपैलिटी के तहत जन्म प्रमाण पत्र समेत अन्य सेवाएं
ऑनलाइन मिलेंगी। वहीं विभिन्न रूटों पर 41 नई बसें चलेंगी। इन
सेवाओं का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार संवाद भवन से
करेंगे।
मल्टीलेवल पार्किंग एक नजर में
- जी प्लस टू का मल्टीलेवल पार्किंग, एक साथ 500 चार
पहिया व दो पहिया वाहनों के लगाने की क्षमता।
- मॉल की तरह टिकटिंग की व्यवस्था,जंक्शन गोलंबर के आस
पास के दुकानदारों और नौकरी करने वालों को मासिक
पार्किंग सुविधा, चार पहिया वाहनों का एक माह के लिए
1200 व एक दिन के लिए 135 रुपए।
- प्राइवेट 4 पहिया वाहनों के लिए 25 व बाइक का 10 रु., तीन
घंटे से अधिक पर 10 रु. प्रतिघंटा अतिरिक्त।
न्यूनतम किराया 5 रु.
- न्यूनतम किराया पांच रुपया। पहले किमी तक। इसके बाद अगले
किमी से दो-दो रुपए बढ़ेगा।
बिहारशरीफ तक जाएंगी ये बसें
रूट बसें किराया (अधिकतम)
गांधी मैदान-बेली रोड-दानापुर 10 31 रुपए
बिहटा आईआईटी
गांधी मैदान-करबिगहिया-राजेंद्र
नगर-गांधी सेतु-हाजीपुर 10 24 रुपए
गांधी मैदान-हाजीपुर-परसा बाजार 02 52 रुपए
गांधी मैदान=पटना जंक्शन-राजेंद्र
नगर-हरनौत-बिहारशरीफ 06 61 रुपए
गांधी मैदान-जंक्शन-पालीगंज 02 37 रुपए
ऑन लाइन मिलेंगी ये सहूलियतें भी
- जन्म और मृत्यु पंजीकरण, संपत्तिकर जमा करना।
- भवन निर्माण योजना की स्वीकृति और विनियमन, सामान्य
प्रशासन सूचना के अधिकार।
बुधवार से राजधानी के लोगों को तीन नई सुविधाएं मिलेंगी। बुधवार से राजधानी के लोगों को तीन नई सुविधाएं मिलेंगी। Reviewed by Unknown on 06:09:00 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.