"; var Fynoad = ynoad.replace(/(\r\n|\n|\r)/gm," "); if ( Fynoad === "no" ) { $('body').addClass('ynoad'); } }); //]]>

Connect With Us

5/recentposts

एक्सिबिशन रोड फ्लाईओवर नए साल के पहले दिन आम जनता के लिए खोल दिया जायेगा

बिहार राज्य पुल निगम के अफसरों का है। इस पुल के बन जाने से लोग गांधी मैदान के रामगुलाम चौक से बिना किसी जाम के कंकड़बाग, राजेंद्र नगर, पोस्टल पार्क सहित रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 10 की ओर आसानी से पहुंच पाएंगे।पुल निर्माण निगम के अधिकारियों के अनुसार- इस पुल को अक्टूबर के अंत तक चालू हो जाना था, लेकिन विधानसभा चुनाव के दौरान संसाधनों की कमी के कारण काम धीमा हुआ। नई सरकार के बनते ही काम में तेजी आई है। पुल का ऊपरी हिस्सा पूरी तरह बनकर तैयार है। सड़क के ज्यादातर हिस्से को बना लिया गया है। फिनिशिंग के अधूरे काम अब तेजी से पूरे किए जा रहेहैं।राजाबाजार फ्लाईओवर के तर्ज पर यहां भी पुल के नीचे ढाई सौ गाड़ियों के लिए पार्किंग बनेगी। सड़क किनारे चैंबर बनेगा, ताकि जलजमाव न हो। फुटपाथ को दुरुस्त किया जाएगा। सड़क किनारे गाड़ियों की पार्किंग खत्म हो जाने से यहां जाम की समस्या खत्म हो जाएगी।फायदा क्या> गांधी मैदान के रामगुलाम चौक से लोग पुल होकर कंकड़बाग और राजेंद्र नगर से लेकर बाइपास पर मिनटों में जा सकेंगे।> बेली रोड से कंकड़बाग की ओर जाने वाले लोगों को एसपी वर्मा रोड, एग्जीबिशन रोड, भट्टाचार्या रोड पर जाम नहीं करना मिलेगा।> स्टेशन गोलंबर की ओर से कंकड़बाग, अशोक राजपथ, पटना सिटी और गांधी मैदान के इलाके मेंजाने वाले लोगों को जाम से मुक्ति मिलेगी।> फ्रेजर रोड, जीपीओ गोलंबर, तारामंडल, जमाल रोड, एग्जीबिशन रोड और एसपी वर्मा रोड पर गाड़ियों का दबाव घटेगा।

एक्सिबिशन रोड फ्लाईओवर नए साल के पहले दिन आम जनता के लिए खोल दिया जायेगा एक्सिबिशन रोड फ्लाईओवर नए साल के पहले दिन आम जनता के लिए खोल दिया जायेगा Reviewed by Unknown on 16:56:00 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.