"; var Fynoad = ynoad.replace(/(\r\n|\n|\r)/gm," "); if ( Fynoad === "no" ) { $('body').addClass('ynoad'); } }); //]]>

Connect With Us

5/recentposts

सबसे खतरनाक एयरपोर्ट माना जाने वाला पटना एयरपोर्ट बना देश का सबसे सुरक्षित एयरपोर्ट



पटना। चंद दिनों पहले तक पटना एयरपोर्ट की गिनती देश के
खतरनाक एयरपोर्टों में होती थी। विकल्प के तौर पर इसकी
शिफ्टिंग की बात चल रही थी। लेकिन रनवे में सुधार को लेकर
पिछले दस सालों से अनवरत प्रयास जारी था। अब इसमें
कामयाबी भी मिल गई है। एयरपोर्ट ऑथरिटी ऑफ इंडिया ने
सोमवार को एरोड्रम लाइसेंस देने की घोषणा कर दी।
लाइसेंस मिलने के बाद अब पटना एयरपोर्ट के विस्तार व यात्री
सुविधाओं में बढ़ोतरी का रास्ता साफ हो गया है। पहले से
मौजूद 6500 फीट रनवे के अलावे 9000 फीट का एक और रनवे
बनाने की तैयारी है। इसके साथ ही नया टर्मिनल भी बनाया
जाएगा जो पार्किंग एरिया के ऊपर होगा। इसके निर्माण के
साथ एयरपोर्ट की क्षमता दोगुनी हो जाएगी।
वहीं, लाइसेंस मिलने के बाद एयरपोर्ट ऑथरिटी इसे बड़ी
कामयाबी मान रही है। पटना एयरपोर्ट के निदेशक आरएस
लाहौरिया ने बताया कि विमान के परिचालन से संबंधी तमाम
परेशानियों को दूर कर लिया गया है। पिछले दस सालों से इसे
लेकर प्रयास जारी था। फ्रिक्शन टेस्ट में भी पटना एयरपोर्ट पूरे
देश में अव्वल साबित हुआ। 2000 में हुए विमान हादसे के बाद
पटना एयरपोर्ट खतरनाक माना जाने लगा था।
ऐसे मिला लाइसेंस
एयरपोर्ट के निदेशक ने बताया कि पहले से रनवे व सेफ्टी को
बेहतर किया गया है। जू के पेड़ की लगातार कटाई होती रही,
रनवे की ग्रेडिंग की गई, उसके बाद अगस्त में सफल मॉक ड्रिल
हुआ। फुलवारीशरीफ में बने एफसीआई बिल्डिंग को हटाया
गया। प्लेन को रोकने में सबसे अधिक फ्रिक्शन वाला रनवे पूरे देश
में साबित हुआ। अब किसी भी हाल में विमान फिसल नहीं
सकता।
रनवे की लंबाई छोटी होने की वजह से पटना एयरपोर्ट पर बड़े
बोइंग विमानों की लैडिंग नहीं होती थी। नए रनवे के विस्तार
के बात बड़े विमानों की लैंडिग भी आसानी से होगी। इन
विमानों में एक बार में 500 से ज्यादा यात्री सफर कर सकेंगे।
अभी तक पटना एयरपोर्ट से पूरे दिन में 21 फ्लाइट उड़ान भरती
है। अगले माह से उड़ानों की संख्या में वृद्धि होगी। लाइसेंस
मिलने के बाद मार्च से पटना से 24 फ्लाइट उड़ान भरेगी।
सबसे खतरनाक एयरपोर्ट माना जाने वाला पटना एयरपोर्ट बना देश का सबसे सुरक्षित एयरपोर्ट सबसे खतरनाक एयरपोर्ट माना जाने वाला पटना एयरपोर्ट बना देश का सबसे सुरक्षित एयरपोर्ट Reviewed by Unknown on 06:14:00 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.