"; var Fynoad = ynoad.replace(/(\r\n|\n|\r)/gm," "); if ( Fynoad === "no" ) { $('body').addClass('ynoad'); } }); //]]>

Connect With Us

5/recentposts

पिता हैं वेल्डर, IITian बेटे को Microsoft ने ऑफर किया 1.2 करोड़ पैकेज की नौकरी !!


ग्रिल और शटर बनाने का काम करने वाले वेल्डर चंद्रकांत सिंह की कमाई इतनी ज्यादा नहीं थी कि बड़े सपने देख सकें। लेकिन, अब उनका बेटा उनके हर सपने को पूरा कर सकेगा। 21 साल के वात्सल्य को माइक्रोसाफ्ट रेडमंड कंपनी ने उनको 1.20 करोड़ रुपए का ऑफर दिया है।

खगड़िया के रहने वाले वात्सल्य के घर की हालत ऐसी नहीं थी कि महंगी पढ़ाई कर सकें। 12 वीं के बाद वात्सल्य का सपना था कि IIT में एडमिशन ले। इस बीच, उनके पिता कोटा आ गए जिसके बाद वात्सल्य एक कोचिंग के निदेशक से मिले। बातचीत की तो कोचिंग के डायरेक्टर ने फ्री क्लास अटेंड करने की इजाजत दे दी। हॉस्टल की व्यवस्था भी फ्री कर दी।

वात्सल्य ने दूसरे प्रयास में जेईई-2012 में 382वीं रैंक हासिल की। इसके बाद उन्होंने IIT खड़गपुर में एडमिशन लिया। यहीं उन्हें अमेरिका की प्रमुख माइक्रोसाफ्ट रेडमंड कंपनी ने 1.20 करोड़ रुपए सालाना पैकेज का ऑफर दिया। आईआईटी में कैंपस प्लेसमेंट 1 से 20 दिसंबर के बीच हुआ था। अब जून-2016 में वो बीटेक पूरी करके अमेरिका की कंपनी से जुड़ जायेंगे।

कोचिंग ने जो मदद वात्सल्य की थी, उसी जज्बे के साथ अब वे भी गरीब छात्रों को पढ़ाते हैं। IIT में भी वे ऑटो चालकों को फ्री में पढ़ाते हैं। वे अपने दोस्तों के साथ मिलकर खगड़िया में एक मॉडल स्कूल खोलने पर काम भी कर रहे हैं। इसमें IIT छात्र चार महीने की छुट्टियों में जाकर पढ़ाएंगे। बाकी समय अन्य टीचर्स शिक्षा देंगे। वे बिहार में नक्सल प्रभावित क्षेत्र के बच्चों को शिक्षा से जोड़ना चाहते हैं।
पिता हैं वेल्डर, IITian बेटे को Microsoft ने ऑफर किया 1.2 करोड़ पैकेज की नौकरी !! पिता हैं वेल्डर, IITian बेटे को Microsoft ने ऑफर किया 1.2 करोड़ पैकेज की नौकरी !! Reviewed by Unknown on 21:38:00 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.