अमेरिका के राजदूत रिचर्ड वर्मा को भारतीयों में सबसे ज्यादा भाते हैं बिहारी..
भारत में अमेरिका के राजदूत रिचर्ड वर्मा ने मंगलवार को राज्यपाल रामनाथ कोविंद से राजभवन में मुलाकात की।
अमेरिकी राजदूत ने राज्यपाल से कहा कि वह बिहार की ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक विरासत से अभिभूत हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि बिहार अपनी मौजूदा विकास दर बनाए रखते हुए तेजी से विकास पथ पर अग्रसर होगा। उन्होंने कहा कि बिहार के विकास में अमेरिका की अभिरुचि है और वे अपेक्षित सहयोग करना चाहते हैं।
राजदूतरिचर्ड वर्मा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की और बिहार में चल रहे विकास कार्यों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि वे राज्य के विकास में मदद करना चाहते हैं। इसके पहले मुख्यमंत्री ने अमेरिकी राजदूत को बिहार में हो रहे विकास कार्यों की जानकारी दी। रिचर्ड के साथ कॉन्सुलेट जनरल क्रैग हाल, काउंसलर फॉर पॉलिटिकल एंड इकानॉमिक अफेयर्स गौरव बंसल और अमेरिकन सेंटर के निदेशक एंड्रयू पौशनर भी थे। मुख्यमंत्री आवास ने इसे महज शिष्टाचार भेंट बताया। मुख्यमंत्री ने रिचर्ड वर्मा को पाटलिपुत्र करुणा स्तूप का प्रतीक चिह्न भेंट किया।
अमेरिका के राजदूत रिचर्ड वर्मा को भारतीयों में सबसे ज्यादा भाते हैं बिहारी
Reviewed by Unknown
on
08:11:00
Rating:
No comments: