"; var Fynoad = ynoad.replace(/(\r\n|\n|\r)/gm," "); if ( Fynoad === "no" ) { $('body').addClass('ynoad'); } }); //]]>

Connect With Us

5/recentposts

आईआईटी पटना के छात्र आशुतोष को गूगल ने दिया 1.8 करोड़ का पैकेज

हाल ही में गूगल से दो करोड़ का पैकेज पाकर आईआईटी
खड़गपुर के छात्र अभिषेक पंत ने खूब सुर्खियां बटोरीं।
देशभर से उन्हें शाबाशी और बधाइयां मिलीं। पर इस
शोरगुल में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी
(आईआीटी) पटना के छात्र आशुतोष अग्रवाल की
सफलता कहीं छुप गई। अब आईआईटी पटना के इस
होनहार छात्र को भी गूगल की तरफ से एक करोड़ 80
लाख के सालाना पैकेज का ऑफर दिया गया है।
आशुतोष कंप्यूटर साइंस के फाइनल ईयर के स्टूडेंट हैं।
दिलचस्प बात यह है कि इन्हें यह ऑफर ऑफ कैंपस मिला
है।
गूगल से कर चुके हैं इंटर्नशिप
आशुतोष इससे पहले गूगल से इंटर्नशिप कर चुके हैं। इसके लिए
उन्हें कई राउंड से गुजरना पड़ा था। उनका कहना है कि
सेलेक्शन के लिए कई टेलीफोन राउंड से गुजरना पड़ा।
आशुतोष मूल रूप से लखनऊ के रहने वाले हैं। लखनऊ के सेठ
एमआर जयपुरिया स्कूल से पढ़ाई पूरी करने वाले इस
होनहार छात्र का एकेडमिक रिकॉर्ड शुरू से ही
बेहतरीन रहा है। आईसीएसई 10 वीं में जहां उन्हें 96.4
प्रतिशत अंक मिले, वहीं आईएससी 12 वीं में उन्हें 95
प्रतिशत प्राप्त हुआ।
आगे करना चाहते हैं पढ़ाई
आशुतोष के पिता गोपाल कृष्ण अग्रवाल व्यवसायी
और माता गृहिणी हैं। आशुतोष का कहना है कि वे आगे
हायर स्टडी करना चाहते हैं। पर पहले वे गूगल में काम करके
अनुभव प्राप्त करना चाहते हैं। दो-तीन साल तक अनुभव
लेने के बाद वे उच्च शिक्षा हासिल कर देश का नाम
रौशन करना चाहते हैं। पर साथ में वे यह भी जोड़ते हैं कि
भविष्य को लेकर उन्होंने कोई खास योजना नहीं बनाई
है। पर अगर अनुभव अच्छा रहेगा तो बाद में फैसला लेंगे।
कैसे मिला जॉब ऑफर
-गूगल में इंटर्नशिप की वजह से जॉब मिलने में आसानी हुई।
आशुतोष का कहना है कि इसके लिए दो टेलीफोनिक
राउंड हुए। उसके बाद कई स्तरों पर टेस्ट लिया गया।
- इंटर्नशिप खत्म होने के बाद वहां से जॉब का ऑफर
आया। इसके लिए भी कई राउंड तक टेस्ट लिए गए।

आईआईटी पटना के छात्र आशुतोष को गूगल ने दिया 1.8 करोड़ का पैकेज आईआईटी पटना के छात्र आशुतोष को गूगल ने दिया 1.8 करोड़ का पैकेज Reviewed by Unknown on 14:44:00 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.