गोलघर , बिहार प्रांत की राजधानी पटना में गाँधी मैदान
के पश्चिम में स्थित है। 1770 में आई भयंकर सूखे के दौरान
लगभग एक करोड़ लोग भुखमरी के शिकार हुए थे। तब के गवर्नर
जनरल वारेन हेस्टिंग ने गोलघर के निर्माण की योजना बनाई
थी, ब्रिटिश इंजिनियर कैप्टन जान गार्स्टिन ने अनाज़ के
(ब्रिटिश फौज के लिए) भंडारण के लिए इस गोल ढाँचे का
निर्माण 20 जनवरी 1784 को शुरु करवाया था। इसका
निर्माण कार्य ब्रिटिश राज में 20 जुलाई 1786 को संपन्न
हुआ था। इसमें एक साथ 140000 टन अनाज़ रखा जा सकता है।
इसका आधार 125 मीटर और ऊँचाई 29 मीटर है। इसमें कोई
स्तंभ नही है और इसकी दीवारें आधार में 3.6 मीटर मोटी हैं।
गोलघर के शिखर पर लगभग तीन मीटर तक ईंट की जगह पत्थरों
क प्रयोग किया गया है। गोलघर के शीर्ष पर दो फीट 7 इंच
व्यास का छिद्र अनाज डालने के लिये छोड़ा गया था,
जिसे बाद में भर दिया गया। 145 सीढियों के सहारे आप इसके
उपरी सिरे पर जा सकते है जहाँ से शहर का एक बड़ा हिस्सा
देखा जा सकता है और गंगा के मनोहारी दृश्य को यहाँ से
निहारा जा सकता है।
गोलघर
Reviewed by Unknown
on
16:09:00
Rating:
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments: