नई दिल्ली/पटना. 14वें वित्त आयोग की सिफारिशें मानने
के बाद बिहार को केंद्र सरकार से 16.5 फीसदी ज्यादा
राशि मिलेगी। सोमवार को राज्यसभा में यह जानकारी
केंद्रीय मंत्री इंद्रजीत राव ने दी।
उन्होंने बताया कि कंेद्रीय करों में राज्यों की हिस्सेदारी
32 फीसदी से बढ़ाकर 42 फीसदी कर दी गई है। इससे बिहार
को पहले की तुलना में 66 हजार 368 करोड़ रुपए ज्यादा
मिलेंगे।
राव बोले कि यह राशि पांच साल में 2015 से 20 के बीच दी
जाएगी। मालूम हो कि 2014-2015 में बिहार को केंद्र से 56
हजार 961 रुपए की राशि आवंटित की गई थी।
बिहार को 66 हजार करोड़ ज्यादा मिलेंगे, 14वे फाइनेंस कमीशन में मिलेगी राशि
Reviewed by Unknown
on
16:52:00
Rating:
No comments: