पटना गंगा के दक्षिणी तट पर स्थित है। गंगा नदी नगर के
साथ एक लम्बी तट रेखा बनाती है। पटना का विस्तार उत्तर-
दक्षिण की अपेक्षा पूर्व-पश्चिम में बहुत अधिक है। नगर तीन
ओर से गंगा , सोन नदी और पुनपुन नदी नदियों से घिरा है। नगर
से ठीक उत्तर हाजीपुर के पास गंडक नदी भी गंगा में आ
मिलती है। हाल के दिनों में पटना शहर का विस्तार पश्चिम
की ओर अधिक हुआ है और यह दानापुर से जा मिला है।
महात्मा गांधी सेतु जो कि पटना से हाजीपुर को जोड़ने
को लिये गंगा नदी पर उत्तर-दक्षिण की दिशा में बना एक
पुल है, दुनिया का सबसे लम्बा सड़क पुल है। दो लेन वाले इस
प्रबलित कंक्रीट पुल की लम्बाई 5575 मीटर है।
पटना से देखने पर गंगा नदी का दृश्य
Reviewed by Unknown
on
07:29:00
Rating:
No comments: