पटना। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) एयरविंग के शहीद जवान
रविन्द्र कुमार का शव जयप्रकाश नारायण एयरपोर्ट पर पहुंचते
ही माहौल गमगीन हो। एयरपोर्ट पर उपस्थित परिजनों के आंसू
थम नहीं रहे थे। यहां मौजूद लोगों की भी आंखें नम हो गई। शव
दिल्ली से बीएसएफ के विशेष विमान से बुधवार को दोपहर
तीन बजे पहुंचा।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
विशेष विमान से ही शहीद की पत्नी मनोरमा राय, बेटी
सलोनी और बेटा अविनाश भी साथ पहुंचे। पत्नी व बच्चों का
रो-रोकर बुरा हाल था। पत्नी अक्सर बेहोश हो जा रही थी।
विमान दुर्घटना में हुई थी मौत
गया जिला के टेकारी स्थित खनेटू गांव के मूल निवासी
रविन्द्र कुमार की मौत मंगलवार की सुबह विमान दुर्घटना में
हो गई थी। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की 9वीं
बटालियन शव को दानापुर के विजय नगर स्थित आवास ले गई।
एनडीआरएफ की तरफ से डिप्टी कमांडेट मनोज कुमार पाठक के
नेतृत्व में जवान आए थे। शहीद जवान को एयरपोर्ट पर टेकारी के
विधायक अभय कुमार सिन्हा ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि
अर्पित की। परिवार के लोग एयरपोर्ट पर शव आने की
प्रतिक्षा में दोपहर 12.00 बजे से ही पहुंच गए थे।
रविन्द्र का शव पंहुचा पटना लोगो की आँखे हुई नम
Reviewed by Unknown
on
16:41:00
Rating:
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments: