eबिहार में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग
(पीएचईडी) दूषित पेयजल वाले ग्रामीण इलाकों में
लोगों को उनके दरवाजे पर शुद्ध पीने का पानी मुहैया
कराने की मोबाइल योजना को अमलीजामा पहनाने
जा रहा है। जल्द ही विभाग 20 मोबाइल जलदूत
खरीदेगा।
मालवाहक ऑटो पर सेट वाटर प्यूरीफायर मशीन गांवों
में ही नदी, कुआं और तालाबों का पानी लेकर मौके पर
ही उसे न सिर्फ साफ करेगी बल्कि हानिकारक
बैक्टीरिया और वायरस को मारकर पीने के योग्य बना
देगी। जलदूत खरीदने के लिए टेंडर शीघ्र निकाला
जाएगा। जलदूत वैन खरीदने की स्वीकृति राज्य स्तरीय
योजना स्वीकृति समिति ने काफी पहले दे रखी है।
प्रधान सचिव अंशुली आर्या ने प्रक्रिया पूरी कर शीघ्र
जलदूत खरीदने का निर्देश अधिकारियों को दिया है।
इस मोबाइल वैन पर पानी को शुद्ध करने के लिए जो
संयंत्र लगेंगे, वह मेंबरिन टेक्नोलॉजी के होंगे। यह
टेक्नोलॉजी गंदे पानी को साफ करने के साथ ही
हानिकारक बैक्टीरिया को भी तत्काल समाप्त कर
देता है। शोधित पानी कई दिनों बाद भी पीने योग्य
रहेगा। इसके संचालन में बिजली की जरूरत नहीं है।

No comments: