"; var Fynoad = ynoad.replace(/(\r\n|\n|\r)/gm," "); if ( Fynoad === "no" ) { $('body').addClass('ynoad'); } }); //]]>

Connect With Us

5/recentposts

राममय हुआ पटना, चहुं ओर गूंजा जय श्रीराम


श्रीरामनवमी के पावन अवसर पर आज सुबह से ही बिहार के
विभिन्न जिलों के प्रमुख मंदिरों में पूजा- अर्चना की जा रही
है। सुबह से ही श्रद्धालु भगवान का दर्शन करने के लिए मंदिरों के
बाहर कतार में खड़े हैं। कतार में लगकर आम लोगों के साथ ही
खास लोग भी भगवान हनुमानजी की पूजा अर्चना कर रहे हैं।
पटना रेलवे स्टेशन स्थित हनुमान मंदिर में आज के दिन विशेष
पूजा-अर्चना की जाती है। प्रदेश के कोने-कोने से लोग भगवान
का दर्शन करने यहां पहुंचते हैं।
भक्तों की भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से विशेष
व्यवस्था की गई है। मंदिर के अंदर और बाहर सादे लिबास में
पुलिस बल की तैनाती की गई है।
कल रात से ही दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिर
पहुंचने लगी थी। रात से ही लोग कतार में लगे हुए हैं। प्रात: दो
बजे ही महावीर मंदिर का पट श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोल
दिया गया है। पट खुलते ही मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं
की भीड़ उमड़ पड़ी है।श्रीरामनवमी के दिन महावीर मंदिर में श्रद्धालु बाहर से ही
प्रसाद खरीदकर मंदिर के उत्तरी गेट से प्रवेश करेंगे। केवल दर्शन
करने वाले श्रद्धालु मंदिर के पूर्वी गेट से प्रवेश करेंगे। इस गेट से
प्रसाद ले जाने की इजाजत किसी को नहीं दी जाएगी।
राममय हुआ पटना, चहुं ओर गूंजा जय श्रीराम राममय हुआ पटना, चहुं ओर गूंजा जय श्रीराम Reviewed by Unknown on 06:51:00 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.