"; var Fynoad = ynoad.replace(/(\r\n|\n|\r)/gm," "); if ( Fynoad === "no" ) { $('body').addClass('ynoad'); } }); //]]>

Connect With Us

5/recentposts

तीन दिवसीय वैशाली महोत्सव का हुआ रंगारंग आगाज


तीन दिवसीय वैशाली महोत्सव का मंगलवार को रंगारंग
आगाज हुआ। राज्य की पर्यटन मंत्री अनीता देवी ने दीप
प्रज्वलित कर महोत्सव का विधिवत उद्घाटन किया। मौके पर
कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
तीन दिवसीय वैशाली महोत्सव का पहला दिन। वैशाली, जहां
कभी प्रसिद्ध राजनर्तकी आम्रपाली के घुंघरूओं के बोल गूंजते थे।
कहते हैं कि आज भी वैशाली के गौरवशाली अतीत के खंडहरों के
कण-कण में राज नर्तकी आम्रपाली के घुंघरूओं के बोल गूंजते हैं।सूबे की पर्यटन मंत्री ने जैसे ही वैशाली महोत्सव का आगाज
किया, महोत्सव का मंच गीत-संगीत से सराबोर हो उठा।
वैशाली महोत्सव के मंच पर प्रसिद्ध बांसुरीवादक हरिप्रसाद
चौरसिया ने जैसे ही बांसुरी की तान छेड़ी, लोग मंत्र-मुग्ध हो
गए।वैशाली महोत्सव के दौरान भारत नाटयम प्रस्तुत करतीं पदमश्री
नृत्यांगना देवयानी।
वैशाली महोत्सव में स्थानीय कलाकारों ने भी नृत्य और संगीत
से लोगों का भरपूर मनोरंजन किया।

तीन दिवसीय वैशाली महोत्सव का हुआ रंगारंग आगाज तीन दिवसीय वैशाली महोत्सव का हुआ रंगारंग आगाज Reviewed by Unknown on 06:01:00 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.