तीन दिवसीय वैशाली महोत्सव का मंगलवार को रंगारंग
आगाज हुआ। राज्य की पर्यटन मंत्री अनीता देवी ने दीप
प्रज्वलित कर महोत्सव का विधिवत उद्घाटन किया। मौके पर
कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
कभी प्रसिद्ध राजनर्तकी आम्रपाली के घुंघरूओं के बोल गूंजते थे।
कहते हैं कि आज भी वैशाली के गौरवशाली अतीत के खंडहरों के
कण-कण में राज नर्तकी आम्रपाली के घुंघरूओं के बोल गूंजते हैं।सूबे की पर्यटन मंत्री ने जैसे ही वैशाली महोत्सव का आगाज
किया, महोत्सव का मंच गीत-संगीत से सराबोर हो उठा।
चौरसिया ने जैसे ही बांसुरी की तान छेड़ी, लोग मंत्र-मुग्ध हो
गए।वैशाली महोत्सव के दौरान भारत नाटयम प्रस्तुत करतीं पदमश्री
नृत्यांगना देवयानी।
वैशाली महोत्सव में स्थानीय कलाकारों ने भी नृत्य और संगीत
से लोगों का भरपूर मनोरंजन किया।
तीन दिवसीय वैशाली महोत्सव का हुआ रंगारंग आगाज
Reviewed by Unknown
on
06:01:00
Rating:
No comments: