"; var Fynoad = ynoad.replace(/(\r\n|\n|\r)/gm," "); if ( Fynoad === "no" ) { $('body').addClass('ynoad'); } }); //]]>

Connect With Us

5/recentposts

पटना पर चढ़ा फागुन का रंग..


होली में हालांकि अभी कुछ वक्त बाकी है लेकिन पटना पर
अभी से होली का खुमार सिर चढकर बोल रहा है। स्कूलों-
कॉलेजों और क्लबों में होली मिलन समारोहों का आयोजन शुरू
हो चुका है।होली को लेकर अभी से ही घरों में तैयारियां शुरु हो चुकी हैं।
बाजार भी सजकर तैयार हैं। कॉलेजों में तो जो अपने घऱों को
जाने के लिए तैयार हैं उनको होली के रंग में भिगोकर घर भेजने
की तैयारी है।
वसंत की दोपहर थोड़ी अलसाई हुई जरूर थी, लेकिन पाटिलपुत्र
स्थित उमंग हॉल में वसंत पूरे शबाब पर था। मौका दैनिक जागरण
के संगिनी क्लब की ओर से आयोजित होली मिलन समारोह
का था।गुलाल में खुशियों का रंग घोल कर होली खेली जा रही थी।
कदम को थिरकने पर मजबूर कर देने वाले म्यूजिक की धुन के साथ
संगिनियों ने जी भर के होरी खेली। 
फल्म बाजीराव मस्तानी का गीत 'नजर जो लगी मैं दीवानी
हो गईÓ पर प्रकाशनी ग्रुप से सोनी का डांस ने सभी को
प्रभावित किया। शक्ति ग्रुप से नम्रता, रंजीता व ज्योति के
डांस ने 'बलम पिचकारीÓ गीत पर डांस का ऐसा पिचकारी
चलाया कि सभी झूमने लगे।


पटना पर चढ़ा फागुन का रंग.. पटना पर चढ़ा फागुन का रंग.. Reviewed by Unknown on 17:36:00 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.