"; var Fynoad = ynoad.replace(/(\r\n|\n|\r)/gm," "); if ( Fynoad === "no" ) { $('body').addClass('ynoad'); } }); //]]>

Connect With Us

5/recentposts

पटना में शुरू हुआ जागरण का महा अभियान 'मिशन1000 टन'


गुरुवार की सुबह और पटना का नजारा बिल्कुल बदला सा है।
सुबह सात बजे से पटना को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए दैनिक
जागरण के महा अभियान 'मिशन1000 टन' की शुरूआत हुई। इस
अभियान में हजारों की संख्या मे पटनावासी सुबह से ही
राजधानी स्थित चिल्ड्रेन पार्क पहुचे। यहीं से इस अभियान
की शुरुआत बाइक रैली से की गई। कार्यक्रम का उद्धाटन
उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने किया। कार्यक्रम में पटना के मेयर
अफजल इमाम,जिलाधिकारी और मंत्रीगण के साथ ही वार्ड
पार्षदों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर शहर के गणमान्य लोग
भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अगले चरण में बच्चे बड़े सभी गांधी
मैदान पहुंचे जहां पटना के मेयर अफजल इमाम ने सबको स्वच्छता
की शपथ दिलाई।
पटना में शुरू हुआ जागरण का महा अभियान 'मिशन1000 टन' पटना में शुरू हुआ जागरण का महा अभियान 'मिशन1000 टन' Reviewed by Unknown on 04:51:00 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.