"; var Fynoad = ynoad.replace(/(\r\n|\n|\r)/gm," "); if ( Fynoad === "no" ) { $('body').addClass('ynoad'); } }); //]]>

Connect With Us

5/recentposts

पटना की सड़क पर उतर आई 12 राज्यों की लोक संस्कृति


रंग बिरंगे कपड़े और अलग-अलग राज्यों की संस्कृति का नजारा
मंगलवार को राजधानी की सड़कों पर दिखा। 12 राज्यों से
आए प्रतिभागियों ने सद्भावना रैली निकालकर भारत की
एकता और अखंडता का संदेश दिया। रैली की शुरुआत यूथ हॉस्टल
से हुई थी।कार्यक्रम का आयोजन नेहरू युवा केन्द्र संगठन के तत्वावधान में
राज्यस्तरीय राष्ट्रीय एकता शिविर के लिए किया गया था।
रैली का उद्घाटन मंडल निदेशक अनिल कुमार कौशिक ने
किया।
गिटार, ढोलक, बांसुरी, चिमटा, मृदंग आदि कई वाद्ययंत्र
एकसाथ बज रहे थे। वाद्य यंत्रों से निकलते स्वर राज्यों से आए
प्रतिभागियों के हौसले को बढ़ा रहे थे। रैली में पंजाब,
छतीसगढ़, उत्तर प्रदेश, उड़ीसा, उत्तराखंड, हरियाणा, गंगटोक,
आंध्रप्रदेश, झारखंड आदि राज्यों से आए प्रतिभागियों ने अपने
राज्यों की संस्कृति को प्रस्तुत कर सद्भावना को मजबूत करने
का संदेश दिया।
200 से ज्यादा प्रतिभागियों ने युवा आवास से निकल कर फ्रेजर
रोड गोलंबर होते हुए कारगिल चौक तक रैली निकाली। सड़क
पर मार्च करते हुए अपने राज्यों की लोक संस्कृति को प्रस्तुत कर
रहे थे।राष्ट्रीय अखंडता एवं धर्मनिरपेक्षता के साथ विभिन्न
भाषाओं का संगम देख सड़क पर लोग ठहर गए। मौके पर जिला
युवा समन्वयक रवींद्र मोहन, रवींद्र कुमार रवि, रामाशंकर
सिन्हा, अमन, आनंद आदि मौजूद थ


पटना की सड़क पर उतर आई 12 राज्यों की लोक संस्कृति पटना की सड़क पर उतर आई 12 राज्यों की लोक संस्कृति Reviewed by Unknown on 01:44:00 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.